रात्रिकालीन रक्त परीक्षण 2 अप्रैल से

उत्तर प्रदेश गोरखपुर राष्ट्रीय समाचार समाचार स्‍वास्‍थ्‍य और कल्‍याण

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वर्ष जनमानस को फाईलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाती हैं । फाईलेरिया रोग के लक्षण मच्छर के द्वारा मनुष्य को काटने के वर्षों बाद शरीर में आते हैं । इस लिए जो दवा स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष में एक बार दी जाती हैं हम सब को खानी चाहिए जिससे भविष्य में यह रोग होने का खतरा न रहे । इसी कार्यक्रम के तहत रात्रिकालीन रक्त परीक्षण कराया जाता हैं जो इस बार कौड़ीराम विकास खंड के ग्राम सभा धस्का और ग्राम सभा गजपुर में कराया जायेगा । यह कार्यक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम की टीम द्वारा दिनाँक 2 अप्रैल दिन मंगलवार रात्रि में 8 बजे से शुरू होगा और दिनाँक 6 अप्रैल तक प्रत्येक दिन रात में 8 बजे से धस्का में एवम उसके बाद पुनः दिनाँक 8 अप्रैल से 12 अप्रैल में रात में 8 बजे से गजपुर ग्राम सभा में किया जायेगा । जनपद से 600 लोगों के रक्त परीक्षण का लक्ष्य दिया गया है । पिछली बार भी 600 लोगों के रक्त परीक्षण का लक्ष्य मिला था जिसके सापेक्ष 700 लोगों का रक्त परीक्षण कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम जनपद में प्रथम स्थान पर रहा । आप सभी जनमानस , संभ्रांत व्यक्तियों , पत्रकार बंधुओं से अपील हैं कि इस कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान करें ।