संवाददाता- एन. अंसारी, गोरखपुर
सहजनवां : गीडा सेक्टर 23 में स्थित गैलेंट इस्पात फैक्ट्री में कार्यरत एक कर्मचारी की कार्य के दौरान क्रेन से गिरने पर मौत हो गई। फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के स्वजन गेट पर हंगामा करने लगे। मजदूर की मौत पर पूर्व विधायक यशपाल रावत भी मौके पर कर स्वजनों के तरफ से आवाज उठाई।
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतहरा मोहन निवासी 34 वर्षीय जयहिंद यादव पुत्र लालबचन यादव सहजनवां थाना क्षेत्र के गीडा सेक्टर 23 में स्थित गैलेंट इस्पात लिमिटेड में पिछले दस वर्षों से क्रेन चलाते थे। बुधवार को रात में करीब 2 बजे के आसपास अचानक क्रेन से गिरने पर जयहिंद की तत्काल मौत हो गई। जयहिंद के मौत की जानकारी मिलते ही स्वजन फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गेट पर हंगामा खड़ा कर दिए। स्वजनों के समर्थन में पूर्व विधायक यशपाल रावत भी मौके पर पहुंच कर स्वजनों का समर्थन किया और प्रबंधन से पीड़ितों की मदद करने की मांग किया। जयहिंद की शादी 15 वर्ष पूर्व सरिता यादव से हुई थी, जिससे सत्यम 12 वर्ष, रुबिका 10 व रितिका 10 वर्ष के तीन बच्चे भी है। सूचना पर तहसीलदार बृज मोहन शुक्ल मौके पर प्रबंधन के जिम्मेदारों व स्वजनों से बात कर रहे हैं। कंपनी के तरफ से स्वजनों को बीमा का 5 लाख, कंपनी के तरफ से 5 लाख, 18 हजार रुपया महीना पेंशन व परिवार के एक सदस्य को फैक्ट्री में नौकरी देने की बात पर सहमति बनी। साथ ही दाह संस्कार के लिए फैक्ट्री प्रबंधन ने 50 हजार रुपया नकद दिया गया, जिसके बाद स्वजन दाह संस्कार को तैयार हो गए। थानेदार राज प्रकाश सिंह ने कहा कि तहरीर नहीं मिली है। दोनों पक्षों ने बातचीत करके समझौता कर लिया।