संवाददाता- एन. अंसारी, गोरखपुर
सहजनवा गोरखपुर-सहजनवा ब्लाक के गनौरी कटसहरा सड़क पर जल जमाव को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और लोक निर्माण विभाग से सड़क मरम्मत कराने की मांग किया| ग्रामीणों का आरोप है कि गनौरी कटसहरा मार्ग से करीब दो दर्जन गांव के राहगीरों को गुजरना गुजरते है वर्तमान समय मे देखा जाय तो इस मार्ग पर जगह जगह गढ्ढे बन चुके है बरसात के समय मे बने गढ्ढो में जल जमाव होने से मजबूर हो कर राहगीर कीचड़युक्त मार्ग से हो गुजरने को मजबूर है देखा जा रहा कि कई राहगीर इन गढ्ढो में गिर कर घायल भी हो रहे है कई बार लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से सड़क मरम्मत कराने की शिकायत किया गया लेकिन अभी तक सड़क को गढ्ढा मुक्त नही कराया गया ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया है कि यदि समय से सड़क की मरम्मत नही कराया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे| प्रदर्शन करने वालो में अर्जुन मिश्र प्रदीप गुप्ता वशिष्ठ पांडेय रामशरण राजकुमार सन्तोष रामसकल मुनिले अनिल बीरू सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे