सूत्रों के मुताबिक कल आर पी मौर्य (लोकसभा प्रत्याशी बदायूं) का आगमन हो रहा है। समर्थकों, कार्यकर्ताओं व बदायूं की जनता में खुशी की लहर है, जनता भाई आर पी मौर्य जी को एक नए और स्वच्छ विकल्प के रूप में देख रही हैं। सपा बसपा और बीजेपी से थक चुकी हैं। इस बार बदलाव के मूड में हैं।
कल 12 तारीख से शुरू नामांकन प्रक्रिया को सबसे पहले पूरा करेंगे।
रैली प्रोग्राम के बारे में पूछने पर उन्होंने साफ मना कर दिया और कहा कि यह चुनाव बदायूं की आम आवाम का है। बड़ी बड़ी रैली और लुभावने कार्य उनको करने की जरूरत है जो राजनीति को व्यापार समझते है। हमारे किसान भाई इस समय गेहूं की कटाई और मड़ाई में व्यस्त है। हम बिल्कुल उनके काम को डिस्टर्ब नहीं करना चाहते है। हमारी हर बात उन तक पहुंच रही है। उन्हे क्या करना है वे सब समझते हैं।
जनता के आदेशानुसार ही मैं, लड़ रहा हूं, उनका साथ और विश्वास ही हमारी ताकत है, वरना हम तो कुछ भी नही। जनता हमारी प्रचारक भी है और रक्षक भी, जनता हमें लड़ा रही है तो जिताएगी भी। हमें अटूट विश्वास है।
मुझे दिखावे से सख्त नफरत है। मुझे सिर्फ काम करना पसंद है। हम बदायूं का एक एक मिनट का सदुपयोग करना चाहते है।
वैसे भी मैं किसान का बेटा और आम नागरिक हूं। 24 घंटे जन सेवा में समर्पित हूं। जनता ही मेरी ताकत भी है और धन भी। उन्हे अब निराश और हताश होने की जरूरत नही, सिर्फ सही समय पर सही जगह पर वोट की चोट करनी है।