- प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का संकल्प कोई भी भूखा ना सोए
- सासंद जी मिली बड़ी बहन की तरह हम सब है भाग्यशाली हैं- नीलम भारती
ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल
फुरसतगंज/ अमेठी ! प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खालिसपुर में अन्न महोत्सव मनाया गया !चयनित राशन की दुकान पर 5 किलो प्रति युनिट नि:शुल्क अनाज वितरण भाजपा *जिला मंत्री नीलम भारती के हाथों से राशन भरा बैग लाभार्थियों को दिया गया* और इस अवसर पर उपस्थित लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम से मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का संवाद सुनाया गया !
नीलम भारती ने बताया कि मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, परम आदरणीय सांसद दीदी स्मृति ईरानी जी एवं मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कोरोना महामारी में किसी को भूखा नहीं रहने दिया और सभी को नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराने का काम सारकार द्वारा किया जा रहा है और कोरोना महामारी में सासंद दीदी स्मृति ईरानी जी अमेठी क्षेत्र के लोगों के लिए चिंतित रहती है जिस समय लोग कोरोना के डर अपने लोगों के पास नहीं जाते थे उस समय दीदी जी परिवार के लोगों को गले लगा कर उनका हौसला बढ़ाया और लोगो ने कहा कि हम सब भाग्यशाली हैं हमें सासंद बड़ी बहन की तरह मिलीं है! राशन भरा बैग पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली इस अवसर पर प्रभारी सेक्टर उमेश कोहली, राकेश मौर्य, दुखी लाल कोरी, राकेश जायसवाल, रामराज्य मौर्य, कोटेदार पवन गुप्ता,पूनम भारती, जीवन लाल, समेत लाभार्थि गण मौजूद रहे!