ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल
संग्रामपुर, अमेठी।
संग्रामपुर विकास खण्ड क्षेत्र के भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को मिश्रौली बाजार में की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन शुक्ल ने की। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि युवा मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय मंत्री ओपी सिंह तथा जिला उपाध्यक्ष रामबरन कोरी मौजूद रहे। मंच का संचालन मंडल महामंत्री राजेश शुक्ला ने किया। बैठक में बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई तथा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया गया। पुराने कार्यकर्ताओं का उत्साह देख युवा कार्यकर्ताओं का जोश 2022 के लिए दो गुना हो गया। मण्डल के बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, सेक्टर संयोजक , सेक्टर प्रभारी व मण्डल कमेटी के कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।