गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-

समाचार

संवाददाता- राकेश त्रिपाठी

*1. थाना गगहा – छेड़खानी, मारपीट व लूट के आरोप में अभियुक्तगण* 1. केतन निषाद पुत्र मुन्नीलाल 2. संतोष निषाद पुत्र शेषनाथ 3. सोनू निषाद पुत्र राजू निषाद निवासीगण कुसमौरा बुजुर्ग सोनबरसा थाना गगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 307/21 धारा 354,323,504,506,336,427,392 भादवि ।
*2. थाना पिपराईच – मारपीट व गैरइरादतन हत्या के प्रयास के आरोप में अभियुक्त* रामचन्द्र पुत्र विजय निवासी चिलबिलवा घोघा टोला थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 01 अदद नाजायज बांका । यथा मु0अ0सं0 220/2021 धारा 323,504,308 भादवि ।
*3. थाना राजघाट – अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, यूरिया व नौशादर के साथ अभियुक्त* मणि विश्वकर्मा पुत्र रामदास विश्वकर्मा निवासी मदरसा चौराहा बसन्तपुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 25 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 300 ग्राम यूरिया व 650 ग्राम नौशादर । *यथा मु0अ0सं0* 188/2021 धारा 272 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम ।
*4. थाना गोरखनाथ – अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त* बादल पुत्र पप्पू उर्फ पवन निवासी चक्सा हुसैन पचपेड़वा थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 10 लीटर अवैध कच्ची शराब । *यथा मु0अ0सं0* 278/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम ।
*5. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 31 मुकदमों में 50 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
*6. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 202 वाहन का चालान कर 244600 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया तथा 04 वाहन को सीज किया गया ।*

*मीडिया सेल*
*गोरखपुर पुलिस*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *