गोला विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नकटा में हुई बड़ी हादसा

उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर
  • विद्यालय में साफ सफाई के दौरान रसोईया घर का बल्ब चालू करते ही गैस सिलेंडर में लगी आग
  • रसोईया दुर्गावती देवी आग से बुरी तरह झुलसी
  • बड़हलगंज के एक निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज
  • घटनास्थल पर तहसीलदार गोला व खण्ड शिक्षाधिकारी पहुचे
  • आग से रसोईया घर टूट कर बिखरा

गोला, गोरखपुर।गोला तहसील क्षेत्र के ब्लॉक गोला अंतर्गत ग्राम सभा मदरहा के टोला नकटा में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार की सुबह विद्यालय की साफ सफाईं करते समय रसोईया घर मे लाइट जलाते ही सिलेंडर में अचानक आग लग गयी और आग बिकराल रूप धारण कर लिया।जिससे रसोईया बनाने वाली दाई दुर्गावती देवी 42 वर्ष बुरी तरह  झुलस गई और आग से रसोई घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से दुर्गावती देवी को बडहलगंज के एक निजी अस्पताल  में  इलाज के लिये पहुचाया जहाँ उसका इलाज हो रहा है स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला व एबीएसए उदयशंकर राय पहुचे। स्थिति से अवगत हुए।

मिली जनकारी के अनुसार ग्राम नकटा में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर रोज की भांति गुरुवार की सुबह समय लगभग आठ बजे   विद्यालय के बगल की रहने वाली रसोईया दुर्गावती देवी साफ सफाई करने विद्यालय गयी। विद्यालय की साफ सफाई करने के  बाद वह रसोईया घर की सफाईं करने गयी।कमरा खोलने के बाद वह कमरे के अन्दर जाकर जैसे ही लाइट जलाई कि अचानक कमरे के अन्दर रखा हुए सिलेंडर में आग लग गया। दुर्गावती आग में घिर गई और आग से बुरी तरह झुलस गई। आसपास के लोगो का कहना हैं कि सिलेंडर लीक करने से यह बड़ा घटना घट गया।बहरहाल दुर्गावती का इलाज बड़हलगंज के दुर्गावती अस्पताल में चल रहा है स्थित नाजुक बनी हुई है।घटना स्थल पर तहसीलदार व खण्ड शिक्षा अधिकारी  मौके पर पहुच कर स्थिति से अवगत हुए।