दीपावली के पूर्व मिले वेतन और बोनस और पेंशन

उत्तर प्रदेश गोरखपुर
  • बोनस की धनराशि बढ़ाकर 18000/– दे सरकार– परिषद

गोरखपुर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव,महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल,राजेश सिंह, अशोक पांडेय,श्याम नारायण शुक्ल, अनूप कुमार ने एक साझा बयान जारी कर दीपावली के पूर्व कर्मचारियों के माह अक्टूबर का वेतन – बोनस और पेंशनरों की पेंशन देने की मांग माननीय मुख्यमंत्री जी से किया है।अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव और राजेश सिंह ने कहा कि माह अक्टूबर में ही दशहरा और दीपावली दोनों महत्वपूर्ण त्योहार पर गया इसलिए कर्मचारियों का बजट गड़बड़ा गया है हम माननीय मुख्यमंत्री जिससे अनुरोध करेंगे कि वह 25 अक्तूबर तक वेतन/पेंशन बोनस दिलाने का आदेश निर्गत करें।

महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने मांग किया की सरकार कर्मचारियों का बोनस की धनराशि अभी भी छठवें वेतन आयोग के हिसाब से दे रही है जबकि सातवां वेतन आयोग 2016 से ही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पांचवें वेतन आयोग में जब राज्य कर्मचारियों का मिनिमम मूल वेतन 2550 था तब बोनस 2500 मिलता था, छठवें वेतन आयोग में मिनिमम मूल वेतन 5200(मूल वेतन)+1800 (ग्रेड पे) =7000 हो गया तब बोनस 6908 रुपया मिलने लगा,लेकिन सातवें वेतन आयोग में मिनिमम वेतन 18000 हो गया परंतु बोनस की धनराशि पुरानी ही रह गई हम माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करेंगे कि वह महंगाई को ध्यान में रखते हुए बोनस की धनराशि बढ़कर 18000 रुपया करें जिससे कर्मचारी हर्षोल्लास पूर्वक दीपावली का त्यौहार मना सके। कर्मचारी नेताओं ने सरकार से यह भी मांग किया कि यदि केंद्र सरकार दीपावली के पूर्व महंगाई भत्ता बढ़ा देती हैं तो बड़ा हुआ महंगाई भत्ता भी इसी माह के वेतन से लगा कर दिया जाए।