ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
बांसगांव- गोरखपुर । भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गो के हित में कार्य किया है। जिससे हमारे देश का तेजी से विकास हो रहा है। आगामी चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ता गांव गांव पहुंच करके भाजपा सरकार के विकासपरक जनकल्याणकारी कार्यों को जनता के बीच बताएं।उक्त बातें भाजपा के खजनी विधान सभा प्रभारी श्री रंजन त्रिपाठी ने कही। वे शनिवार को श्री कौशल्या देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय भाटपार के परिसर में मंडल कार्य समिति की बैठक में डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर फुल माला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। आगे विधायक खजनी संत प्रसाद ने कहा कि हमारे सारे संगठन की रचना पूर्ण होनी चाहिए। क्योंकि अब समय नहीं है यह मानकर चलें कि कार्यशाला के बाद हमें चुनाव में ही उतरना है। हर दलों में प्रत्याशी चुनाव लड़ते हैं।लेकिन हमारे पार्टी में एक-एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है।प्रत्याशी कोई भी हो लेकिन प्रत्याशी हमारा कमल है अगर कमल विजय है तो भाजपा विजई है और राष्ट्र व हम सुरक्षित है। आगे आगे उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं को सक्रियता पर जोर देते हुए कहा कि बूथों की ग्रेडिंग करनी है कि किस बूथ पर पिछले चुनाव में हमारी स्थिति क्या थी इसको लेकर संगठन को तैयार करना है की आगामी चुनाव में अधिक से अधिक मतों से जीत भाजपा की हो।बैठक में उन्होंने पन्ना प्रमुख हूं पर भी चर्चा किया। इस दौरान मतदाता पुनर्निरीक्षण का कार्य 21 और 27 नवंबर को होगा और सदस्यों को बढ़ाना और वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना आदि कार्य होंगे और आगे कहा कि मतदाता पुनर्निरिक्षण का कार्य सही तरीकेे से हो जाए तो उसी दिन निश्चित हो जाएगा कि हमारी सरकार बनेगी।
बैठक में रेवती रमण जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य अमन चंद उर्फ लक्की अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष समीर शेख, शिवम तिवारी, आशुतोष मिश्रा, अंकित चंद , विवेक चंद, पूनम गुप्ता, एडवोकेट विनय पांडे ,अब्दुल कैस, रुस्तम शेख, मोहम्मद जाहिद, संतराज पासवान सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।