हेड कांस्टेबल के साहस को सलाम

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

  • छठ पूजा पर्व के अवसर पर पोखरे में स्नान के समय डूब रहे बालक को बचाया

गोलाबाजार गोरखपुर । गोला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत उरूवा थाना क्षेत्र के किशुनपुर गाँव में स्थित पोखरा में उरूवा बाजार का निवासी छठ पूजा के अवसर पर 18 वर्षीय बालक अंकुर चौरसिया पुत्र डाॅ अशोक कुमार पोखरे मे स्नान कर रहा था और वह धीरे-धीरे गहरे पानी में चला गया तथा डूबने लगा। मौके पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस हेड कांस्टेबल जेपी सिंह व राजनाथ गुप्ता ने बालक को डूबते देख तुरंत पानी में कूद गए और बालक को सकुशल निकाल लिया। जबकि बालक पूरी तरह से अचेत हो गया था और इसे तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर की इलाज करवाया गया। बालक पूर्ण रूप से स्वास्थ्य है। हेड कांस्टेबल के इस नेकी और साहसिक कार्य का लोगों ने सराहना किया और इनके साहस को सलाम किया।इस साहसिक कार्य की चर्चाएं क्षेत्र में जोरो से रही। इस साहसिक कार्य को देख कर के श्री श्री छठ पूजा समिति फ्रेंड क्लब क्लब किशनपुर के सदस्य गणों ने ग्राम प्रधान बिरई किशुनपुर मदन कुमार कनौजिया ने पुलिस हेड कांस्टेबल श्री सिंह व श्री गुप्ता को माल्यार्पण करके और अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके पश्चात कहा कि लोगों के चाहत को हम सभी सलाम करते हैं जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए पानी में कूदकर के बालक की जान बचाई।इस मौके पर हेड कांस्टेबल श्री सिंह ने बताया कि मेरा पहला कर्तव्य सेवा है मैं अपने ड्यूटी पर रहते हुए इस घटना को देखा और तुरंत बचाने के लिए पानी में उतर गए और बालक को बाहर निकाला बालक सब कुशल है। इस अवसर पर उरुवा पुलिस के कांस्टेबल राहुल गौतम महिला कांस्टेबल सोनम सिंह शत्रुघन यादव अरविंद सुनील सूर्यवंशी लल्ला भाई जवाहरलाल राजनाथ दीपचंद मुनील कौन राजकुमार मद्धेशिया सुमंत बाबा गोलू गुप्ता अमन सहित फ्रेंड्स क्लब व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *