पुलिस स्मृति दिवस पर आजमगढ़ में विशेष बैंड शो का आयोजन, शहीदों की याद में गूंजे सुर

आजमगढ़

आजमगढ़ में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष बैंड शो का आयोजन किया गया। यह आयोजन थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हाफिजपुर चौराहा स्थित सरदार भगत सिंह स्मारक स्थल पर हुआ, जहां पीएसी बैंड और पुलिस लाइन के समस्त पुलिस बल ने भाग लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहीदों को सम्मानित करना और उनके बलिदान को याद करना था। पुलिस स्मृति दिवस पर, जब देशभर में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जा रही थी, उसी भावनात्मक क्षण को आजमगढ़ पुलिस ने अपने बैंड शो के मधुर सुरों के माध्यम से एक नई ऊंचाई दी। बैंड की लय और सुरों में देशभक्ति का भाव पूरी तरह झलक रहा था, जिससे वहां उपस्थित नागरिक और पुलिस बल की आंखों में गर्व और सम्मान की झलक साफ दिखाई दे रही थी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कहा कि, “हमारे वीर पुलिसकर्मियों ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। यह आयोजन उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करने का एक छोटा सा प्रयास है, जिससे उनके बलिदान को याद रखा जा सके।” शहरवासियों ने भी इस भावुक आयोजन में भाग लिया और पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। देश के वीर शहीदों को समर्पित यह बैंड शो न केवल समाज में पुलिस बल के प्रति सम्मान की भावना को मजबूत करता है, बल्कि युवाओं के दिलों में भी देशभक्ति का बीज बोता है।