जिलाधिकारी ने आज कस्बा क्षेत्र अमेठी में विद्युत उपभोक्ताओं के यहां स्थापित विद्युत मीटरों तथा ककवा ओवरब्रिज की निर्माणाधीन सर्विस लेन का किया निरीक्षण

अमेठी

ब्यूरो चीफ़- प्रेम कुमार शुक्लअमेठीउत्तर प्रदेश

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज तहसील अमेठी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत कस्बा क्षेत्र अमेठी में विद्युत उपभोक्ताओं के यहां लगे विद्युत मीटरों तथा ककवा ओवर ब्रिज की निर्माणाधीन सर्विस लेन का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के साथ कस्बा क्षेत्र अमेठी में विद्युत उपभोक्ताओं के यहां स्थापित विद्युत मीटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कई उपभोक्ताओं के यहां अपने समक्ष बिलिंग कराई तथा उपभोक्ताओं से बिजली बिल के संबंध में जानकारी ली, उपभोक्ताओं द्वारा बताया गया कि बिजली विभाग द्वारा प्रत्येक माह विद्युत बिल की पर्ची उपलब्ध कराई जाती है। मौके पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत रोहित सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त उपभोक्ताओं का नियत समय पर बिलिंग करा कर उन्हें रसीद उपलब्ध कराएं जिससे कि विद्युत उपभोक्ता अपना विद्युत बिल समय से जमा कर सकें एवं उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके उपरांत उन्होंने आरडीएसएस योजना के अंतर्गत जर्जर पोल व तारों के स्थान पर केबल लगाए जाने की कार्यवाही का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने अमेठी ककवा रोड पर निर्माणाधीन सर्विस लेन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर काम बंद पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता को शीघ्र अति शीघ्र तीव्र गति से गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश देते हुए माह दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने को कहा। बताते चले की ककवा की ओर जाने वाली सर्विस लेन ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान खराब हो गई थी जिसे जन सामान्य द्वारा जिलाधिकारी से सड़क निर्माण को लेकर शिकायत की गई थी जिसका जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उक्त सर्विस लेन दोनों साइड कुल मिलाकर 672 मीटर लंबी तथा 3.75 मीटर चौड़ी बनाई जानी है। जिलाधिकारी ने कहा कि रोड के किनारे अनावश्यक रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है जिसके दृष्टिगत उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देशित करते हुए कहा कि अतिक्रमण करने वालों को अपना सामान हटाने हेतु नोटिस जारी कर रोड की जमीन को कब्जा मुक्त कराएं जिससे कि दुर्घटना ना हो तथा भीड़-भाड़, जाम जैसी समस्याओं से आम जनता को निजात मिल सके।