राष्ट्रीय प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय परीक्षा 2020-21 एवं आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना से आच्छादित अर्ह छात्र/छात्राऐं करें आनलाइन आवेदन।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

अमेठी 27 अगस्त 2021, प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज गौरीगंज अमेठी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय परीक्षा 2020-21 एवं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2021-22 का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है उक्त परीक्षाफल वेबसाइट www.entdata.in पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड के (11460) छात्र/छात्राओं को विज्ञान वर्ग (ग्रुप बी), वणिज्य वर्ग (गु्रप सी) तथा मानविकी वर्ग (गु्रप ए) को 3ः2ः1 के अनुपात से छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। उक्त योजनान्तर्गत ऐसे छात्र/छात्राऐं ही आवेदन कर सकेगें जिनकी पारिवारिक आय रूपये 8 लाख वार्षिक से अधिक न हो। पात्र छात्र/छात्राओं का विवरण शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट scholarships.gov.in पर उपलब्ध है साथ ही वेबसाइट पर सभी छात्र/छात्रायें विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। छात्रवृत्ति योजना से आच्छादित होने के लिए पात्र छात्र/छात्राऐं अपना आनलाइन आवेदन अनिवार्य रूप से कर दें तथा समस्त छात्र/छात्राऐं अपने आधार नम्बर को राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा से लिंक करा लें। साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान सत्र 2021-22 में एन0एम0एम0एस0 के सफल, फ्रेश एवं 2020-21, 2019-20 एवं 2018-19 के सफल छात्रवृत्ति के नवीनीकरण हेतु अर्ह लाभार्थियों को नेशनल स्कालर पोर्टल संचालित होने पर अपना क्लेम बिल डाटा समयान्तर्गत अपलोड तथा सम्बन्धित छात्र/छात्रा के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक द्वारा अपलोड किये गये क्लेम बिल डाटा का सत्यापन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *