समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मणेन्द्र मिश्रा को बनाया महाराष्ट्र चुनाव का प्रभारी 

सिद्धार्थनगर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मणेन्द्र मिश्रा को बनाया महाराष्ट्र चुनाव का प्रभारी 

 

ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश 

 

सिद्धार्थनगर- महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने प्रचार और प्रसार के लिए समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी है। यह फैसला समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर लिया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी द्वारा जारी एक पत्र में यह घोषणा की गई है कि मणेन्द्र मिश्रा समेत कुल ग्यारह पार्टी पदाधिकारियों को महाराष्ट्र चुनाव में अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं। महत्वपूर्ण यह भी है मणेन्द्र मिश्रा को इससे पहले भी अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों में प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है उन्होंने मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों में प्रभारी के तौर पर अपनी भूमिका निभाई थी शोहरतगढ़ के पलिया निधि गांव के निवासी मणेन्द्र मिश्रा इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अतिथि प्रवक्ता के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। वे पिछले दो दशकों से समाजवादी पार्टी में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं और पार्टी के वैचारिक दृष्टिकोण और जमीनी स्तर पर कार्यों को प्रोत्साहित कर रहे है।मणेन्द्र मिश्रा ने अपने बयान में कहा, ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को एक राष्ट्रीय पार्टी बनाने के उद्देश्य से हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं। हम विश्वास रखते हैं कि जैसे लोकसभा चुनाव में पार्टी को सकारात्मक परिणाम मिले थे, उसी तरह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी को सफलता मिलेगी।