संवाददाता- राकेश त्रिपाठी, गोरखपुर
इलाहाबाद हाईकोर्ट में बेसिक और अपर बेसिक स्कूलों में मिड डे मील नहीं दिए जाने को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सभी पक्षकारों से 3 हफ्ते में जवाब मांगा है| हाईकोर्ट ने राज्य सरकार, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद और निदेशक बेसिक शिक्षा से जवाब मांगा है. कोर्ट ने महिला एवं बाल विकास के सचिव को भी पक्षकार बनाने का आदेश दिया है| मिड डे मील को लेकर लॉ इंटर्न की ओर से जनहित याचिका दाखिल की गई है. जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि कोरोना काल में बच्चों को राशन और कन्वर्जन मनी नहीं दी गई, हू जबकि यूपी सरकार की ओर से 29 मई 2020 और 27 मार्च 2021 को इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया था|