गोरखपुर सहजनवा थाना अन्तर्गत जोमैटो, डिलेवरी ब्वॉय की गोली मारकर हत्या

क्राइम & सुरक्षा

संवाददाता, नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

  • सिर में पिस्टल सटाकर मारी गई है गोली, फॉरेंसिक टीम व डॉग स्कॉट कर रही जॉच
  • सुबह टहलने वाले स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना

सहजनवा थाना क्षेत्र के सीहापार निवासी धीरेन्द्र दुबे उर्फ विशाल पुत्र कृष्ण प्रताप की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आज सुबह टहलने वाले लोगों की सूचना पर पुलिस थाना क्षेत्र के कोमाबाग (भैंसला) के पास लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची। बदमाशों ने जिस युवक को गोली मारी है उसकी पहचान क्षेत्र के सीहापार निवासी धीरेन्द्र दुबे उर्फ विशाल उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई जो जोमैटो में डिलेवरी ब्वॉय का काम करते थे।यस यस पी, डॉ गौरव ग्रोवर , यस पी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव , तथा गीडा सी ओ प्रशाली गंगवार घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिए। उसके पूर्व घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष विशाल उपाध्याय मौके पर पहुंच कर मृतक की जेब से मिले कागज के अनुसार उसकी पहचान सीहापार निवासी धीरेन्द्र दुबे उर्फ विशाल पुत्र कृष्ण प्रताप के रूप में हुई। पुलिस शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। परिवार के लोगों ने बताया कि विशाल बुधवार को शाम चार बजे से ही बिना किसी को बताए अपनी बाईक से निकला था। दो माह पहले कसरवल में कुछ लोगों से उसकी मारपीट हुई थी, वह अपने भाइयों में सबसे छोटा था तथा उसके पिताजी खेती का काम करते थे। विशाल के परिजनों ने थाने पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। सहजनवा पुलिस इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जॉच पड़ताल शुरू कर दी है।