ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी 13 अगस्त 2021, जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कल देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में गोवंश आश्रय स्थलों की स्थापना, क्रियान्वयन, संचालन व प्रबन्धन हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों से उनके विकासखंड अंतर्गत 6-6 आश्रय स्थल संचालित किए जाने की समीक्षा किया उन्होंने कहा कि जो आश्रय स्थल निर्माणाधीन है उन्हें शीघ्र पूर्ण कर संचालित किया जाए। जिलाधिकारी ने बैठक में सभी खंड विकास अधिकारियों को 15 दिवस के अंदर 2-2 गो-आश्रय स्थल हेतु भूमि का चिन्हांकन करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए साथ ही सभी बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में सभी गौशालाओं का निरीक्षण कर वहां पर स्टॉक रजिस्टर, चारे-भूसे की उपलब्धता, कर्मचारियों के भुगतान, टीन शेड, पानी की उपलब्धता इत्यादि समस्त व्यवस्थाओं से संबंधित निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी को आश्रय स्थलों हेतु नामित नोडल अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण की स्थिति की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि पशुओं को हरा चारा, भूसा इत्यादि की व्यवस्था भी सभी गो आश्रय स्थल पर सुनिश्चित करे। उन्होंने सीवीओ को निर्देश दिया कि सहभागिता योजना अंतर्गत जितने भी पशुओं की सुपुर्दगी की गई है उनका नियमित रूप से डाक्टरों द्वारा परीक्षण किया जाए साथ ही उनकी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।