ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी 20 अगस्त 2021, जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार सांय कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यान विभाग की जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उद्यान विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना “पर ड्राप मोर क्रॉप” माइक्रोइरिगेशन तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की (पीएमएफएमई) में वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्राप्त लक्ष्य पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला उद्यान अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि जनपद अमेठी में शासन द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरिगेशन में वर्ष 2021-22 में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई में भौतिक लक्ष्य 1053 हेक्टेयर तथा वित्तीय लक्ष्य 492.24 लाख प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि इस योजना अंतर्गत सामान्य कृषकों को इकाई लागत पर 80 प्रतिशत तथा लघु सीमांत कृषकों को 90 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना अंतर्गत अब तक लगभग 200 किसानों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। जिलाधिकारी ने प्राप्त सभी आवेदनों को टीम गठित कर जांच कराने के उपरांत भौतिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त डीएचओ ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना प्रारंभ की गई है, इसमें जनपद अमेठी को वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 90 निजी सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के उच्चीकरण/स्थापना का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष 13 प्रोजेक्ट ऑनलाइन हैं तथा 5 बैंक को ऑनलाइन प्रेषित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए तथा उद्यमियों के साथ बैठक कर उन्हें इस योजना की विस्तृत जानकारी देने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि संचालित योजनाओं का लाभ किसानों को पूरी पारदर्शिता के साथ दिया जाए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, जिला उद्यान अधिकारी रणबीर सिंह, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे, परियोजना अधिकारी डूडा उमाशंकर वर्मा, सहायक अभियंता लघु सिंचाई सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।