ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी 20 अगस्त 2021, आगामी विधानसभा निर्वाचन को निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मतदेय स्थलों के सम्भाजन को लेकर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एसपी सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त उपजिलाधिकारियों तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जर्जर भवन होने की दशा में अन्य भवन को मतदेय स्थल चयनित करने तथा वर्तमान में कोविड-19 के दृष्टिगत जिन मतदेय स्थलों पर 1200 से अधिक मतदाता होने की दशा में आसपास के बूथों में समायोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार पुराने मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन का कार्य कराया गया है, भौतिक सत्यापन के उपरांत संशोधित किए जाने वाले मतदेय स्थलों की सूची सभी राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि मतदेय स्थलों की सूची में यदि किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो एक सप्ताह के अंदर लिखित रूप से संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी को अथवा उनके कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायत/सुझावों का पुनः भौतिक सत्यापन कराया जाएगा। बैठक के दौरान समस्त उप जिलाधिकारी, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि तथा निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।