अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध कच्ची शराब निष्कर्ण बिक्री पर पूर्णरूप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के दिशा निर्देश में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन व पुलिस उपाधीक्षक गोला के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष श्री श्याम मोहन के निर्देशन में, उ0नि0 श्री रामजी गुप्ता मय हमराह हे0का0 अमित शर्मा, का0 विपिन यादव यादव, का0 प्रीतम कुशावाहा, का0 तेजस्वी प्रताप सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण (01) संजय पुत्र रामबचन निवासी ग्राम नरगड़ाजंगा सिंह थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 28 वर्ष (02) अमिताब पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम एकौना बुजुर्ग थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर उम्र 30 वर्ष को 60 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व 01 कि0ग्रा0 नौसादर व 2 कि0ग्रा0 यूरिया व शराब बनाने के उपकरण 02 स्टील का ड्रम व 02 एल्यूमिनियम का पतीला के साथ आज दिनांक 15.08.2021 को समय 10.00 बजे गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 126/2021 धारा 60/63 EX ACT व 272 IPC थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
(01) संजय पुत्र रामबचन निवासी ग्राम नरगड़ाजंगा सिंह थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 28 वर्ष
(02) अमिताब पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम एकौना बुजुर्ग थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर उम्र 30 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान व समयः-
दिनांक 15.08.2021 समय 10.00 बजे नरगड़ाजंगा सिंह के बाहर घाघरा नदी के किनारे देवारा क्षेत्र थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ।
बरामदगीः-
04 प्लास्टिक के गैलन मे कुल 60 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब 01 कि0ग्रा नौसादर, 02 कि0ग्रा0 यूरिया, 02 स्टील ड्रम, 02 एल्युमिनियम का पतीली व शराब बनाने के अन्य उपकरण
गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गणः-
1. उ0नि0 श्री रामजी गुप्ता
2. हे0का0 अमित शर्मा
3. का0 विपिन यादव
4. का0 प्रातम कुशवाहा
5. का0 तेजस्वी प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *