ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी
जनपद-गोरखपुर पीआरवी-0356 थाना-बड़हलगंज अंतर्गत दिनांक-15.08.2021 को समय-17.23 बजे इवेन्ट नं0-P15082109412
घटना का प्रकार – लावारिश बच्चा मिलना ।
कृत कार्यवाही – कालर ने फोन करके बताया कि मदरिया चौराहा पर एक 5 वर्ष का बच्चा लावारिश मिला है । उक्त सूचना पर पीआरवी 0356 तत्काल मौके पर पहुची व बच्चे को लेकर काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि बच्चे का नाम रूद्र प्रताप पाण्डेय पुत्र प्रद्दुम पाण्डेय पता शिवपुर थाना गोला था बच्चे के पिता बाजार करने मदरिया आये थे लेकिन बच्चे को भूलकर घर चले गये थे पीआरवी बच्चे को लेकर 4 किमी0 दूर शिवपुर गाँव पहुची व बच्चे को उसके माता पिता के सुपुर्द किया ।
पीआरवी स्टाफ :-
कमाण्डर- हे0का0 मोहम्मद अनीश
सबकमाण्डर- का0 विनोद यादव
पायलट – हो0गा0 राजमोहम्मद अंसारी