ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी। जनपद में स्मैक, गाँजा जैसे घातक नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। जिससे शायद कोई भी थाना क्षेत्र अछूता नहीं है! आश्चर्यजनक यह है कि पुलिस के बीट सिपाही और दीवान को सब पता है कि कहाँ-कहाँ से सप्लाई चेन काम करती है और रिटेलिंग कहाँ से होती है|
किन्तु, कार्रवाई के नाम पर कभी-कभी वही पहले के आरोपियों को जेल भेज दिया जाता है। आख़िर अवैध नशे के सप्लाई चेन के एंट्री पॉइंट पर ही कार्यवाही क्यों नहीं हो पाती। थानों पर वर्षों से जमे सिपाही और दीवान अगर बीट पर अपना सच्चा फर्ज निभाएं तो यह नशे का अवैध कारोबार निश्चित ही रुक जाएगा और गुमराह युवाओं का भविष्य बचाया जा सकेगा।