संवाददाता-बी.पी. मिश्र, गोरखपुर
मोहर्रम का त्यौहार दिनांक 20.08.2021 को मनाया जाना है उक्त के अवसर पर दिनांक 20.08.2021 को प्रातः 08ः00 बजे से त्यौहार समाप्ति तक महानगर क्षेत्र में समुचित यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये वाहनो का डायवर्जन/प्रतिबन्ध निम्न प्रकार किया गया हैः-
1-संतकबीर नगर की तरफ से गोरखपुर आने वाले भारी वाहनों को दिनांक 20.08.2021 को प्रातः 08ः00 बजे से समाप्ति तक सहजनवा बाईपास जीरो प्वाइंट से ही डायवर्जन किये जायेगे, ये वाहन बाघागाड़ा, रामनगर करजहाॅ होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे।
2-बड़हलगंज से गोरखपुर की तरफ आने वाले वाहनों को दिनांक 20.08.2021 को प्रातः 08ः00 बजे से समाप्ति तक बेलीपार क्षेत्र बाघागाड़ा स्थित फोरलेन पर डायवर्जन किया जायेगा, ये वाहन रामनगर करजहाॅ होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
3-अमर उजाला तिराहा से लखनऊ़ की तरफ जाने वाले रोडवेज एवं प्राइवेट बसों को अमर उजाला तिराहा से डायवर्ट किया जायेगा, ये वाहन देवरिया बाईपास से रामनगर करजहाॅ होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे। आवश्यकता पड़ने पर चार पहिया वाहन भी डायवर्ट किये जायेंगे।
4-नौसड़ चौराहा से टी0पी0 नगर चौराहा की तरफ सभी प्राकर के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें ये वाहन बाघागाड़ा, रामनगर करजहां होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
5-दुर्गाबाड़ी, अलीनगर, बक्शीपुर, जुगनू तिराहा, टी0पी0 नगर, राप्ती नदी के पुल के मार्ग पर किसी प्रकार के चार पहिया, दो पहिया, रिक्शा एवं साइकिल से आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
6-घोष कम्पनी से नखास तक तथा घोष कम्पनी से रेती चौक तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
7-अलहदादपुर तिराहा से घण्टाघर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
8-नार्मल टैक्सी स्टैण्ड से पाण्डेयहाता, घण्टाघर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
9-नार्मल से बरफखाना, हांसूपुर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
10-हुमायंपुर रेलवे ओवरब्रिज से गंगेज चौराहा, अलीनगर, बक्शीपुर, घण्टाघर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
11-अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
12-विजय चौक से अलीनगर, चरनलाल चौक की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
13-खूनीपुर, साहबगंज से बक्शीपुर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
14-घासी कटरा, मिर्जापुर, लालडिग्गी से बक्शीपुर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
15-लालडिग्गी से गीता प्रेस, रेती चौक तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
16-फलमण्डी चौराहे से राजघाट पुल की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
17-जटाशंकर तिराहा से अलीनगर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
18-मदीना मस्जिद चौराहा से शाहमारूफ जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
19-सभी प्रकार के राजकीय वाहन एवं प्राइवेट वाहन आदि सी0एस0 चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुये चारफाटक ओवरब्रिज से कौवाबाग बाइपास मार्ग से पादरी बाजार चौकी, फातिमा अस्पताल, खजान्ची चोैराहा होते हुये भगवानपुर के रास्ते बरगदवा चौकी होकर फरेन्दा सोनैली की तरफ जायेगी । रोडवेज एवं एम्बुलेन्स जैसे वाहनो को आने-जाने दिया जायेगा।
20-फरेन्दा, पीपीगज से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने वाले वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ये वाहन बरगदवा तिराहे से फर्टिलाइजर, झूंगिया होते हुये खजान्ची चौराहा से फातिमा अस्पताल, पादरी बाजार चौकी चौराहा बाईपास मार्ग से चारफाटक ओवरब्रिज मोहद्दीपुर होते हुये देवरिया एवं कुशीनगर की ओर जायेगी।