संवाददाता-बी.पी. मिश्र, गोरखपुर
गोरखपुर 19 अगस्त 2021 मेरी आशा ग्रुप के तत्वाधान में कुटीर उद्योगों की एक विशाल प्रदर्शनी गीता वाटिका रोड, पादरी बाजार मेरी आशा ग्रुप के ऑफिस कार्यालय पर पर लगाई गई. इस कार्यक्रम का उद्घाटन हमारे भूतपूर्व मेयर श्रीमती सत्या पांडे द्वारा किया गया .इस अवसर पर आपने बताया कि, इस तरह के कार्यक्रमों से महिलाओं को हौसला बढ़ता है. समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए इनके उत्पादों का क्रय- विक्रय करना चाहिए .जिससे इनको पारिश्रमिक प्राप्त हो सके. और ये महिलाएं कदम से कदम मिलाकर हमारे साथ चल सके. हमारे समाज और परिवार के लोगों को इन महिलाओं को हौसला बढ़ाना चाहिए जिससे यह महिलाएं स्वावलंबी बन सके. इसकी दिशा में हमारी सरकार भी प्रयास कर रही है . इनके अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने का और रोजगार देने का प्रयास कर रही है .आज आवश्यकता इस बात की है कि, हम और हमारा समाज इन महिलाओं के जज्बे को सलाम करें. और हम भी समाज और देश की उन्नति में अपना योगदान दें.
आशा ग्रुप की संचालिका अनु सिंह ने आये हुए सभी सम्मानित स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य, महिलाओं एवं संभ्रांत लोगों को इन महिलाओं का हौसला बढ़ाने के लिए सबको धन्यवाद दिया. इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी सुमित मिश्रा .सोनम शर्मा ,अमृता राव, आभा पांडे, अनीता तिवारी ,रूप रानी, सावित्री ,सुगंधा श्रीवास्तव ,सुमन, रश्मि रंजन, लिली, प्रीति मिश्रा, ज्योति सिंह, निशा त्रिपाठी, किरण त्रिपाठी, राजनंदनी, सुनीता ,अनुष्का, नेहा सोनी( श्री प्रसाद ज्वेलर्स प्रतिष्ठान) विवेक, क्रांति सिंह,, संजीव चौरसिया, के. के. त्रिपाठी,दुर्गेश मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे| अंत मे सुमित मिश्रा ने आये हुए सभी सम्मानित लोगों का आभार व्यक्त किया| आइए हम कदम से कदम मिलाकर इनके साथ चलें और इनके साथ मिलकर देश और समाज के उन्नति में अपना सहयोग बनाये।कार्यक्रम की जानकारी सहयोगी सुनील त्रिपाठी द्वारा प्राप्त हुई।