गोरखपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में जय भारत महासंपर्क अभियान के तीन दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय सचिव/पूर्वी जोन प्रभारी राजेश तिवारी द्वारा वार्ड झरना टोला, वार्ड महादेव झारखण्डी टुकड़ा नं0-3 में चैपाल लगाकर कांग्रेस की नीतियों के बारे में वार्डवासियों को बताया गया तथा वार्डवासियों की समस्यायें भी सुनी गईं। इस दौरान प्रदेश महासचिव/मण्डल प्रभारी त्रिभुवननरायण मिश्रा एवं महानगर प्रभारी परवेज खाँ मौजूद रहें। इसी क्रम में महानगर के सभी वार्डों में वार्ड प्रभारियों द्वारा जय भारत महासंपर्क अभियान संचालित है। कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय सचिव/पूर्वी जोन प्रभारी राजेश तिवारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 रामनरेश जी के सुपुत्र राकेश मणि त्रिपाठी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 बाबू हरिहर प्रसाद की बहू श्रीमती शारदा देवी जी के आवास पर जाकर उनको सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय सचिव/पूर्वी जोन प्रभारी राजेश तिवारी ने कहा कि जय भारत महासंपर्क कार्यक्रम के अन्तर्गत वार्डों एवं ब्लाकों में जाकर आम जनता से मिलकर कांग्रेस के बारे में बताते हुए लोगों को जोड़ा जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देंगे।
महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम जय भारत महासंपर्क अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। कार्यक्रम प्रभारियों को वार्डों में जाकर इस कार्यक्रम को कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। महानगर के सभी वार्डों में आज से यह जय भारत महासंपर्क अभियान वार्ड प्रभारियों की देखरेख में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत वार्डों की समस्याओं पर चर्चा एवं वार्डों में रहकर लोगों से जनसंपर्क अभियान कर लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का काम भी किया जा रहा है।
कार्यक्रम में सर्वश्री दिनेशचन्द्र श्रीवास्तव, रोहन पाण्डेय, दिलीप कुमार निषाद, देवेन्द्र निषाद, गोपाल गांधी, प्रणव उपाध्याय, जितेन्द्र विश्वकर्मा, अनिल दूबे, श्यामशरण श्रीवास्तव, मुस्तफा अंसारी, विपुल निषाद, धर्मेन्द्र पासवान, मनोज पाल, प्रभात चतुर्वेदी, मो0 अरशद, राकेश मौर्या, अशोक निषाद, विनीत शुक्ला, बालमुकुन्द चतुर्वेदी, राजीव कुमार सिंह, किशोरीलाल, राहुल निषाद आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।