ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस इस बार प्रदेश में अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है, इसके तहत कांग्रेस देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 19 अगस्त से यूपी में ‘जय भारत महासम्पर्क अभियान’ चलाने जा रही है,21 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में कांग्रेस के शीर्ष नेता उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के गांव-मोहल्लों में अगले 75 घंटो तक प्रवास करेंगे।
महासम्पर्क के दौरान मेरा देश-मेरा गांव कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण जीवन की समस्याओं, खेती-बाड़ी, मंहगाई, छुट्टा पशुओं की समस्या, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था, किसानों की समस्या, नये कृषि कानूनों के विरोध, महिला उत्पीड़न आदि मसलों पर संवाद होगा।
इस अभियान के तहत अमेठी जनपद के गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस नेता राजू पंडित द्वारा गॉंव-गाँव,घर-घर जाकर अभियान को आगे बढ़ाने में जोरशोर से लगे हुए हैं।कांग्रेस नेता राजू पण्डित ने अपने विधानसभा गौरीगंज में विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क किया। इस दौरान ग्रामसभा गुडुर, बसायकपुर आदि गाँवो में डोर टू डोर जनसम्पर्क किया।इस दौरान उनके साथ पंचायत अध्यक्ष जगलाल कश्यप और ब्लॉक महासचिव भरतमणि त्रिपाठी,ग्रामसभा अध्यक्ष अरविंद यादव और पुरवा प्रभारी राम केवल यादव व क्षेत्र के अन्य सम्मानित जन मौजूद रहे।
