भीषण जाम में फंसी रही एंबुलेंस, यात्री हुए हलकान 

गोरखपुर

 

ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी

गोलाबाजार, गोरखपुर 22 अगस्त।गोला उपनगर के चंद चौराहे पर रक्षाबंधन त्यौहार के चलते भीषण जाम लग गया। जिसमें आधे घंटे तक एंबुलेंस फंसी रही लेकिन मौके पर कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा। बाद में किसी तरह जाम हटा तो लोगों ने राहत की सांस ली।

प्राप्त बिबरण के अनुसार  रविवार को रामजानकी मार्ग पर स्थित चंद चौराहे पर दोपहर में उमड़ी भीड़ के चलते जाम लग गया। जिसमें आकर एक एंबुलेंस फंस गई। जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यह चौराहा उपनगर का अति व्यस्ततम चौराहा है। जहां सैंकड़ों व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बैंक, स्कूल, अस्पताल के साथ ही यात्री टैक्सी स्टैंड भी है। इस चौराहे पर स्कूलों के छूटने के समय प्रायः भीड़भाड़ व जाम की स्थिति बन जाती है। जाम बढ़ने पर गोला-उरूवा, गोला-बड़हलगंज व गोला-कौड़ीराम रोड पर भी जाम लग गया। जिसमें पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। जाम में फंसे लोग परेशान रहे। जाम में फंसे देवेंद्र पांडेय, गनेश यादव, दीपक शुक्ल, रामआशीष यादव, कुश चंद आदि का कहना था कि मौके पर जिम्मेदारों ते न रहने के कारण भीड़ अनियंत्रित हो गई और भीषण जाम लग गया। एंबुलेस चालक बार-बार मरीज की दुहाई दे रहा था लेकिन जाम के कारण किसी का कोई बस नहीं चल रहा था।  त्योहार के दिन प्रशासन ब्यवस्था देने में पूरी तरह निष्क्रिय बनी रही। । इस संबंध में   जब उच्चाधिकारियों से बात करने की कोशिश किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *