चार दोस्तो की पानी में डूबते समय एक आदमी ने बचाई चारो की जान
एक को पानी मे डूबने से बचाने में रहा असफल
ब्यूरो प्रमुख- एन.अंसारी
गोरखपुर। राप्ती नदी के राम घाट पर 5 लोग नहाते समय अचानक डूबने लगे। घटना दोपहर बाद की है। सूरज सोनकर पुत्र स्वर्गीय मुरारी लाल सोनकर पता उत्तरी जटेपुर (काली मंदिर) थाना गोरखनाथ के रहने वाले के अनुसार धीरू सोनकर पुत्र स्वर्गीय मुराली सोनकर हमारा भाई है। धीरू सोनकर तगादा वसुली करने के लिये निकला था। लेकिन धीरू सोनकर के साथ मे उसके दोस्त मनोज, गोलू, शेरा व शेरू रामघाट के पास नदी में नहाने लगे। नहाते समय ही अचानक पाचो लोग डूबने लगे तभी वही का एक निवासी की नज़र पड़ी और वह तुरंत नदी में कूदकर 4 लोगो को बचा लिया लेकिन हमारे भाई धीरू सोनकर को नही बचा पाया। जिसके कारण वह पानी मे डूब गया। s d r f की टीम भी पानी मे धीरू सोनकर को खोजने लगी लेकिन धीरू सोनकर का अभी तक कुछ पता नही चल पाया है। धीरू सोनकर के भाई ने थाना प्रभारी गीडा को डूबे हुए शव को निकलवाने और उचित कार्यवाही की सूचना नौसढ़ चौकी पर दे दिया है।