भ्रष्टाचार में गिरफ्तार दरोगा को आज गोरखपुर की स्पेशल कोर्ट में किया जाएगा पेश

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

भ्रष्टाचार में गिरफ्तार दरोगा को आज गोरखपुर की स्पेशल कोर्ट में किया जाएगा पेश,कल एन्टी करप्शन टीम ने छपेमारी कर रंगेहाथ दरोगा को घूस लेते पांच हजार नगदी के साथ किया था गिरफ्तार,धम्मौर थाने में ट्रैप टीम प्रभारी ने दर्ज कराया मुकदमा,मनमानी तफ्तीश व अन्य कार्यो की आड़ में वसूली करने वाले विभागीय कर्मियों में बनी दहशत,मचा हड़कम्प.

सुलतानपुर/गोरखपुर। कोतवाली नगर में तैनात दरोगा दिनेश यादव के खिलाफ धम्मौर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 के अंतर्गत दर्ज हुआ मुकदमा, ट्रैप टीम प्रभारी प्रवीण सान्याल ने दर्ज कराया दरोगा के खिलाफ मुकदमा, मारपीट से जुड़े एक मुकदमे में वादी पक्ष से विवेचना व कार्यवाही के नाम पर मांगी जा रही थी 10 हजार रूपये की रकम, मजबूर वादी ने 5 हजार घूस देने पर जताई थी सहमति,फिलहाल दरोगा की इस कार्यशैली के खिलाफ वादी पक्ष ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की शाखा में की थी शिकायत, जिस पर सक्रियता बरतते हुए एसपी एंटी करप्शन स्वामीनाथ के निर्देशन में निरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव ने अपने टीम के साथ कल की थी छापेमारी, छापेमारी में रंगे हाथ घूस लेते दरोगा को किया गया था गिरफ्तार, आज गोरखपुर स्थित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम से जुड़ी विशेष अदालत में दरोगा दिनेश यादव को किया जाएगा पेश, भ्रष्टाचार के इस अपराध में शामिल उनकी बरामद मोबाइल एवं पांच हजार नगदी को बरामद कर बनाया गया केस प्रॉपर्टी, दरोगा के खिलाफ विधिक कार्यवाही अपनाकर की गई जेल भेजने की कार्रवाई ,विवेचना एवं अन्य कार्यों के नाम पर अवैध रूप से वसूली करने वाले दरोगा व पुलिसकर्मियों एवं अन्य अफसरों में वादी की कार्यवाही सोचकर बनी दहशत, मचा हड़कंप।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *