परिचयात्मक प्रशिक्षण में रहा प्रधान प्रतिनिधियों का बोलबाला

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी

अमेठी उत्तर प्रदेश आज 30 सितंबर 2021 को विकासखंड संग्रामपुर में हमारी योजना हमारा विकास बैनरतले प्रधान व प्रधान व पधान प्रतिनिधियो ने लिया एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण- आज पंचायती राज विभाग अमेठी के आयोजन से विकास खण्ड संग्रामपुर मे नवनिर्वाचित प्रधान व प्रधान प्रतिनिधियो ने एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण लिए ।जिनमे करीब तीन ग्रामसभा के प्रधानो ने बयह प्रशिक्षण नही लिया ।जिनमे कंसापुर, व गंगापुर और अम्मरपुर भैरवपुर है।इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रधान द्वारा सरकार की योजनाओं को ईमानदारी से अन्तोदय तक पहुचाने का बताया गया है ।यह प्रशिक्षण अमेठी पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी संग्रामपुर की देखरेख मे यह प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया ।इस प्रशिक्षण मे 23प्रधान महिला है और 14प्रधान पुरूष है ।जिसमे केवल एक दर्जन महिलाएं आई शेष प्रतिनिधि ने प्रशिक्षण लिए ।खण्ड विकास अधिक विजय अस्थाना ने बताया कि कोविड को ध्यान मे रखते हुए प्रवेश द्वार पर प्रत्येक प्रक्षितु को सेनेटाइजर लगाकर ही प्रवेश दिया गया ।इस प्रशिक्षण मे मास्टर द्रेनर जीतेंद्र कुमार पाण्डेय और रामचंद्र रहे।इस प्रशिक्षण मे संग्रामपुर ,भौसिहपुर , चण्डेरिया, कसारा, सहित पुरूष मे तीन प्रधान व महिला मे 11महिलाओ प्रतिनिधि ने ही यह प्रशिक्षण लिया ।इस प्रशिक्षण मे खण्ड विकास अधिकारी विजय अस्थाना, दीनदयाल दूबे ,योगेश श्रीवास्तव, व दो मास्टर द्रेनर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *