लगातार निगरानी व पोषण आहार मिलने से आया बच्चों की स्थिति में सुधार

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी

अमेठी,30 सितम्बर 2021 । एकीकृत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के प्रयास रंग ला रहे हैं। लगातार जागरूकता और विभाग द्वारा पोषण के लिए चलाये गये कार्यक्रमों के नतीजे उत्साह वर्धक हैं। पोषण माह के दौरान बच्चों की गयी जांच में कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी दर्ज की गयी है, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में एक से 30 सितम्बर तक पोषण माह मनाया गया। अगस्त सन् 2021 में 1.64 लाख बच्चों का वजन किया गया, जिसमें 1 लाख 49 हजार 838 बच्चे सामान्य श्रेणी में निकले, जनपद में कुल 1964 बच्चे कुपोषित मिले जिसमें 1332 ठीक हुए अब 622 बच्चे ही कुपोषित हैं, इसके अलावा जनपद में 737 बच्चे अति कुपोषित मिले जिसमें 521 बच्चे ठीक हुए और अब 216 बच्चे ही कुपोषित हैं, इस पोषण माह के तहत इन बच्चों का वजन किया गया, तो उनमें काफी सुधार देखने को मिला। उन्होंने बताया कि कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों की लगातार निगरानी की जा रही है। उनको पोषण आहार व दवा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जनपद के लिये यह एक बड़ी उपलब्धि है कि कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों में सुधार होना आरंभ हो गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया पूरे जिले में पोषण माह का कार्यक्रम चल रहा है। कार्यक्रम के तहत बच्चों की स्क्रीनिंग की गयी और उनके माता पिता की पोषण के लिए काउसलिंग की गयी। आशा व आगंनबाड़ी कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *