ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी। गौरीगंज के विशुनदास पुर गाँव के निवासी शीतला प्रसाद मिश्र सोमवार को जगदीशपुर स्थित बीएचएल से 39 वर्ष 4 माह 16 दिन की निर्बाध सेवाएं पूरी कर रिटायर हुए। इस अवसर पर उनके साथियों ने भारी मन से उनको अग्रिम जीवन की शुभकामनाएं देते हुए विदा किया। अपने विदाई के वक्त शीतला प्रसाद मिश्र ने सभी साथियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। अवधदूत से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने 9 सितम्बर 1982 को कामर्शियल अप्रेंटिस के रूप में सेवायें शुरू किया था और वर्तमान में अपर अधिकारी ग्रेड-1(मेडिकल) के पद से सेवानिवृत्त हुए। बताते चलें कि नौकरी के साथ ही शीतला प्रसाद मिश्र ने जनसेवा के लिए चौथे स्तंभ के रूप में अपना योगदान दिया तथा प्रेस क्लब अध्यक्ष के रूप में मीडिया कर्मियों के किसी भी मुसीबत के समय मुस्तैदी से उनकी मदद किया और मजबूती से हर स्तर पर मीडिया हितों की रक्षा के लिए खड़े रहे। वो स्वयं कहते हैं कि अब रिटायर होने के बाद अपने मीडिया के साथियों के लिए हर प्रकार से सहयोग के लिए खड़ा रहूँगा और जनता की आवाज बन अपनी कलम से लोकतंत्र को मजबूत करूँगा।