पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा चलाये जा रहे अभियान गाँजा व अन्य मादक पदार्थ के विक्रय के क्रम मेंअपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक जहानागंज गजानन्द चौबे के नेतृत्व में उ0नि0 राकेश यादव मय हमराही रात्रि चेकिंग के दौरान दौलताबाद से एक व्यक्ति पैदल हाथ मे प्लास्टिक का झोला लेकर आते दिखाई दिया जिसको रोकने टोकने पर झोला फेक कर भागने लगा कि 20-25 कदम जाते जाते ग्राम कवतुकपुर स्कूल के पास पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पुछते हुए उसकी जमा तलाशी ली गयी तो अपना नाम विजयनाथ पाण्डेय पुत्र स्व रामहर्ष निवासी शाहपुर थाना तरवा जनपद आजमगढ़ बताया प्लास्टिक के झोला के बारे मे पूछा गया तो बताया कि साहब झोले मे गांजा है इसलिये फेक दिया झोला खोलकर देखा गया तो अखबारी कागज मे गाँजा की गंध आ रही थी खोलकर कागज देखा गया तो गाँजा था उक्त का यह कृत्य दण्डनीय अपराध है, अभियुक्त को मुझ उ0नि0 द्वारा बताया गया कि आपके पास मादक द्वव्य (गांजा ) है । तो आपकी तलाशी किसी मजिस्ट्रेट अथवा राजपत्रित अधिकारी के समक्ष देंगे । आपका यह अधिकार है इस पर वह कहा कि साहब जब आप पकड़ ही लिए है और मेरे पास गांजा ही है । आप ही हमारी जामा तलाशी ले लीजिये । NDPS ACT 1985 के अन्तर्गत अभियुक्त के अधिकृत पत्र पर सहमति के हस्ताक्षर प्राप्त कर बरामद शुदा गाजा नजायज रखने के सम्बंध मे लाईसेन्स के बारे मे पूछा गया तो दिखाने मे कासिर रहा।अपराध का बोध कराते हुए ग्राम कवतुकपुर स्कूल के पास हिरासत पुलिस लिया गया बाद गिरफ्तारी अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।