उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण कराना प्रशासन की प्रथम प्राथमिकता साफ देखने को मिल रही है |चुनाव आयोग के निर्देशन मे पुलिस महकमा हर स्तर से चौकन्ना नज़र आ रही है |विगत कुछ दिनों से गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र मे पुलिस उदन दस्ता लगातार वाहनों की चेकिंग कर शांति पूर्ण चुनाव मे विघ्न डालने वाले तत्वों को साफ सन्देश दे रही है और मतदाताओं को स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान मे उनके साथ खड़े होने और उनके मतदान के अधिकार को संरक्षित करने का भी सन्देश देने मे जुटी है |
इसी क्रम मे गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र की उदन दस्ता प्रथम टीम लगातार सड़कों पर वाहनों की चेकिंग मे लगी हुई है |टीम के मजिस्ट्रेट प्रकाश मोहन राय के नेतृत्व मे उप निरीक्षक अमरनाथ यादव और कांस्टेबल संतोष यादव, कलामुद्दीन और अरविन्द कुमार की टीम लगातार क्षेत्र मे भ्रमण कर चुनाव आयोग और प्रशासन की निष्पक्ष और अपराध मुक्त चुनाव की मंसा साफ कर रही है |