“आपरेशन वज्रपात” के तहत 24 घण्टे के अन्दर, नाबालिक के साथ सामुहिक दुष्कर्म के आरोप में 03 अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़

संवाददाता- संजय कुमार श्रीवास्तव, गोरखपुर

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान ‘‘मिशन शक्ति फेज-3’’ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी “आपरेशन वज्रपात” के क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (दक्षिणी) व क्षेत्राधिकारी बांसगाँव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बेलीपार मय हमराहीगणो के देखभाल क्षेत्र रात्रिगस्त व वांछित अभियुक्त के तलाश में मामूर था कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0 150/21 धारा 376डी0, 342,506 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.विनोद पुत्र कस्तुरी 2. शेरू पुत्र पिस्टन 3. शक्ति पुत्र भगवती निवासीगण ग्राम गड़वा थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर अपने घर पर मौजूद है, यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है कि मुखबीर की सूचना पर विश्वास करके मैं प्रभारी निरीक्षक मय हमराहियान के अभियुक्तगण के घर ग्राम गड़वा पहुँचा । मै प्रभारी निरीक्षक मय हमराहियान के साथ अभियुक्तगणों के घर दबिश दी गयी तो अभियुक्तगण घर पर मौजूद मिले। अभियुक्तगण को एक बारगी दबिश देकर पकड़ लिया गया।, तथा नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम पकड़े व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम क्रमशः 1.विनोद पुत्र कस्तुरी 2.शेरू पुत्र पिस्टन 3. शक्ति पुत्र भगवती निवासीगण ग्राम गड़वा थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर बताये तथा अभियुक्त शक्ति के पास मुकदमा से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल POCO बरामद किया गया । अभियुक्तगणो को उसके अपराध का बोध कराते हुये कारण गिरफ्तारी बताते हुये मा0 सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुये समय करीब 05.45 बजे गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग 150/21 धारा 376डी, 342,506 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना बेलीपार गोरखपुर मे नामजद सभी अभियुक्तो को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तारी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।

अभियुक्तो का नामः-
1.विनोद पुत्र कस्तुरी निवासी ग्राम गड़वा थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
2. शेरू पुत्र पिस्टन निवासी ग्राम गड़वा थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
3. शक्ति पुत्र भगवती निवासी ग्राम गड़वा थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
अभियुक्तगणो का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 150/21 धारा 376डी, 342,506 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट, थाना-बेलीपार गोरखपुर ।
गिरफ्तार करने का स्थान व दिनांक
अभियुक्तगणो का घर ग्राम गड़वा थाना-बेलीपार, जनपद गोरखपुर । दिनांक 26.08.21 समय 05.45 बजे ।
बरामदगी-
अभियुक्त शक्ति पुत्र भगवती निवासी गड़वा थाना बेलीपार गोरखपुर के पास से एक अदद मोबाइल POCO काले रंग
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1- नीरज कुमार राय प्रभारी निरीक्षक बेलीपार, थाना बेलीपार, गोरखपुर ।
2- उ0नि0 बालगंगाधर शुक्ला थाना बेलीपार, गोरखपुर ।
3- का0 सुनील यादव थाना बेलीपार, गोरखपुर ।
4- का0 यतेन्द्र कुमार थाना बेलीपार, गोरखपुर ।
5- का0 धर्मेन्द्र यादव थाना बेलीपार गोरखपुर
6- म0का0 शैलेन्द्री थाना बेलीपार गोरखपुर
7- रि0का0 अनिकेत कुमार सिह थाना बेलीपार गोरखपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *