राजपत्रित अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग कर राष्ट्रपति के सुरक्षा व्यवस्था का दिया गया अंतिम रूप

गोरखपुर

राजपत्रित अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग कर राष्ट्रपति के सुरक्षा व्यवस्था का दिया गया अंतिम  रूप 

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी

गोरखपुर। आयुष विश्वविद्यालय पिपरी व श्री गोरक्षनाथ आयुर्वेद विश्वविद्यालय सोनबरसा में राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर एडीजी जोन अखिल कुमार एनेक्सी भवन सभागार में गोरखपुर सहित अन्य जनपदों से आए हुए राजपत्रित अधिकारियों को राष्ट्रपति महोदय के कार्यक्रम स्थलों पर लगाए गए ड्यूटी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अंतिम ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सुरक्षा व्यवस्था का 25 अगस्त को किए गए ब्रीफिंग के अंतर्गत आज सुबह बृहस्पतिवार को निर्धारित ड्यूटी स्थानों का भ्रमण कर ड्यूटी स्थानो पर पाई गई कमियों को अवगत एडीजी जोन अखिल कुमार से संबंधित अधिकारियों ने बताया संबंधित अधिकारियों द्वारा बताए गए कमियों को शुक्रवार को दुरुस्त करते हुए अंतिम रूप दे दिया जाएगा राष्ट्रपति के जाने तक संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने-अपने ड्यूटी स्थानों पर अपनी अपनी ड्यूटी करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था ऐसी की गई है कि चिड़िया पर ना मार सके। कोई भी बिना पास राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान नहीं आ जा सकता है संबंधित राजपत्रित अधिकारी अपने अधीनस्थ समस्त कर्मचारियों को गाइड करते हुए निर्देशित करेगे राष्ट्रपति के सुरक्षा व्यवस्था में दो डीआईजी, 13 एसपी, 55 सीओ 2500 पुलिस के जवान व पैरामिलेट्री फोर्स खुफिया विभाग लगाई गई है।
एयरफोर्स से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुलिस की चौकस व्यवस्था रहेगी। हर जगह सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है।डीआईजी: 2 एसपी: 13 एडिशनल एसपी: 15 पैरामिलिट्री फोर्स: 5 कंपनी पीएसी: 10 कंपनी पुलिस कर्मी: 2500 ड्यूटी करेंगे ब्रीफिंग के दौरान दौरान एडीजी जोन अखिल कुमार डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र कुमार गौड़ डीआईजी गंगा नाथ त्रिपाठी डीआईजी इंटेलिजेंस विनोद कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार एसपी पीटीएस किरन यादव सहायक पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रामसेवक गौतम पुलिस अधीक्षक अपराध डॉक्टर एमपी सिंह पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह एडीएम वित्त/ प्रभारी एडीएम सिटी राजेश कुमार सिंह एसडीएम कैंपियरगंज अरुण कुमार सिंह एसपीएम गोला राजेंद्र बहादुर सिंह एसडीएम बांसगांव विपिन पांडेय गोरखपुर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी सहित अन्य जनपदों से आए हुए डीआईजी एसपी सीओ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *