बशारतपुर पश्चिमी में पानी से डूबा कच्चा मकान ढहा, बाल बाल बचे लोग

गोरखपुर

क्रिश्चियन वेलफेयर सोसाइटी ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी

गोरखपुर। जिले में हो रही लगातार बारिश की वजह से बहुत सी कॉलोनी में बरसात के पानी लगने से जलमग्न हो गए हैं। ऐसे में कॉलोनी में रहने वाले लोगों का जीवन दूर भर हो गया बशारतपुर पश्चिमी में एक कच्चा मकान ढाह गया गली मत रही कि घर में रह रहे लोगो किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। घटना की सूचना पर क्रिश्चियन वेलफेयर सोसाइटी की प्रदेश अध्यक्ष अमित राबर्ट ने अपने पदाधिकारियों को मौके पर भेजकर पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की। हालांकि वह किसी कार्य से जिले से बाहर हैं ।लेकिन उन्होंने अपना फर्ज समझते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाई लेकिन सरकारी मदद अभी तक पीड़ित परिवार को नहीं पहुंची है। ना ही जिले का कोई अधिकारी पीड़ित परिवार का हालचाल लेने नही पहुंचा। बरहाल अधिकारी 28 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम को लेकर रात दिन मेहनत कर रहे हैं लेकिन शहर की आधा दर्जन से अधिक कालोनियों में बरसात का पानी घुसने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है लोगों के सामने खाने पीने के सामान को ले जाने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित परिवार सरकार की ओर से मिलने वाली मदद का भी इंतजार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *