संवाददाता- संजय कुमार श्रीवास्तव, गोरखपुर
गोरखपुर: बेलीपार अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सीएमओ गोरखपुर ने निरीक्षण किया व बाढ़ चौकी बेला पर तैनात स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । बाढ़ प्रभावित गांव अईमा , करंजही , नवापार , करपईया ,करपुरवा के प्रत्येक परिवारों को क्लोरीन की गोलियां ,पेरासिटामोल टेबलेट, ओआरएस पैकेट , व जिंक प्रत्येक परिवारों में बांटने का निर्देश दिया तथा बाढ़ चौकी पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात रहने का निर्देश दिया । डॉक्टर सुधाकर पाण्डेय ने कौड़ीराम चिकित्सा प्रभारी डॉ संतोष वर्मा को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसी भी नागरिक को स्वास्थ्य संबंधी पूरी सुविधा मिले । किसी व्यक्ति का तबीयत खराब होने पर तत्काल उसे कौड़ीराम स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल भेजने की पूरी व्यवस्था की जाए। बाढ़ चौकी पर तैनात कर्मचारियों ने डॉक्टर सुधाकर पाण्डेय से लाइफ जैकेट की मांग की है जिससे बाढ़ क्षेत्रों में जाने में उनको कोई समस्या ना हो । इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 गणेश यादव ,कौड़ीराम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संतोष वर्मा, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर आनरेरी डॉ0 विनय श्रीवास्तव, कंट्रोल रूम प्रभारी रतन लाल श्रीवास्तव,बाढ़ चौकी इंचार्ज बेला डॉक्टर संदीप पाण्डेय ,फार्मासिस्ट नीरज श्रीवास्तव,ए0एन0एम0 अनीता गुप्ता ,कतरारी ग्राम प्रधान राम प्रसाद यादव , जे0पी0पाण्डेय,आशा संगिनी अम्बिका सिंह,आशा नीरज सहित अन्य आशा बहने , स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे|