कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए सीआरसी गोरखपुर में दिव्यांगजनों के अभिभावकों के लिए एक ब्रेल लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

गोरखपुर

  संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर ..

गोरखपुर 8 सितम्बर 2021 इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके माता-पिता ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम समन्वयक श्री नागेंद्र पांडे ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य दिव्यांग जनों और उनके अभिभावकों में ब्रेल लेखन के प्रति संवेदना विकसित करना तथा उन अभिभावकों को ब्रेल लिखना सिखाना जिनके बच्चे में दृष्टि दिव्यांगता है जिससे वे अपने बच्चों को घर पर रहकर ब्रेल सिखा कर उनमें लेखन और पाठन कौशल का विकास कर सकें। बता दें ब्रेल लिपि वह लिपि है जिसको सीख कर दृष्टि दिव्यांगता वाले व्यक्ति लिखने और पढ़ने का कौशल प्राप्त करते हैं। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर, श्री रवि कुमार, सहायक प्राध्यापक, श्री नीरज मधुकर, पुनर्वास अधिकारी श्री राजेश कुमार यादव, नैदानिक सहायक श्री रोबिन कुमार सहित अनेक अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *