थाना गगहा क्षेत्रान्तर्गत युवती की गोली मारकर हत्या करने वाले 01 लाख रूपये के ईनामी/हिस्ट्रीशीटर अपराधी विजय प्रजापति की पुलिस कार्यवाही में गोली लगने से हुई मौत

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख एन. अंसारी, गोरखपुर  

संसोधित प्रेस नोट थाना गगहा जनपद गोरखपुर दिनांक 10-09-2021

 

दिनांक 09/10-09-2021 की रात्रि लगभग 01 बजे थाना गगहा क्षेत्र मे रात्रि गस्त व चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा मोटर साइकिल सवार दो संदिग्धो को रोकने का प्रयास किया गया परन्तु उनके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया जाने लगा। पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी कार्यवाही मे एक अपराधी को गोली लगी व दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे कामयाब रहा। घायल अपराधी की शिनाख्त विजय प्रजापति पुत्र सुभाष प्रजापति निवासी जगदीशपुर भलुआन थाना गगहा गोरखपुर के रुप मे की गयी। इस दौरान पुलिस के वाहन मे भी गोली लगी।
ज्ञात हो कि विजय प्रजापति उपरोक्त दिनांक 20-08-2021 को थाना गगहा के ग्राम जगदीशपुर भलुआन में एक युवती की गोली मारकर हत्या के आरोप में वांछित था । जिसपर 01 लाख रूपये का ईनाम भी श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर महोदय की तरफ से घोषित था । थाना गगहा पर एचएस सं0 8ए का हिस्ट्रीशीटर अपराधी था । मृतक अभियुक्त विजय एक कुख्यात दुर्दांत अपराधी था । जिसके विरूद्ध लगभग 15 मुकदमें जनपद गोरखपुर, जनपद बाराबंकी व जनपद देहरादुन में दर्ज है । घटना स्थल पर 02 अदद पिस्टल व एक अदद बिना नं0 की मोटरसाइकिल बरामद हुई । तथा विजय की जेब से एक सीबीआई व एक हरियाणा पुलिस का फर्जी आईकार्ड मिला है । जिस पर अभियुक्त विजय की फोटो के साथ फर्जी नामों से बनाया गया है । इसके दुरूपयोग के बारे में जांच की जा रही है । तथा दिल्ली व हरियाणा में अपराधिक गतिविधियों के सम्बन्ध में भी जांच कि जा रही है ।
वर्ष 2015 में देहरादून में एक डा0 से करोड़ों रूपये की फिरौती मांगने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज था । तथा वर्ष 2018 में थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर में विजय नें दुस्साहसिक लूट कारित करते हुए गार्ड को गोली मारी थी, जिसमें पब्लिक द्वारा उसका पीछा कर रंगे हाथ पकड़ लिया गया था ।
अभियुक्त विजय देहरादून में गैंगेस्टर के मुकदमें में भी जेल जा चुका है । पुलिस द्वारा अभियुक्त के फरारी के दौरान की गतिविधियों व शरणदाताओं के बारे में जानकारी की जा रही है ।

मुठभेड में मृत बदमाश का नाम व पता :-
अभियुक्त विजय प्रजापति (एचएस नं0 8A) वर्ग ए पुत्र सुभाष प्रजापति निवासी ग्राम जगदीशपुर भलुआन, थाना गगहा जनपद गोरखपुर

बरामदगी का विवरणः-
1- अदद मोटरसाइकिल प्लेटीना बिना नम्बर की
2- एक अदद पिस्टल 9mm
3- 02 अदद खोखा कारतूस 9mm
4-एक अदद पिस्टल 7.65mm (32बोर)
5-02 अदद जिन्दा कारतूस 7.65mm (32 बोर)
6- 02 अदद खोखा कारतूस 7.65mm (32 बोर)
7- एक सीबीआई व एक हरियाणा पुलिस का फर्जी आईकार्ड

पंजीकृत अभियोग का विवरण –
1. मु0अ0सं0 343/21 धारा 307 भादवि थाना गगहा जनपद गोरखपुर
2. मु0अ0सं0 344/21 धारा 3/25/27 शस्त्र अधिनियम थाना गगहा जनपद गोरखपुर

आपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त विजय
1. मु0अ0सं0 335/18 धारा 392,411 भादवि थाना गगहा जनपद गोरखपुर
2. मु0अ0सं0 69/19 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर अधिनियम थाना गगहा जनपद गोरखपुर
3. मु0अ0सं0 427/18 धारा 392, 411 भादवि थाना गोला जनपद गोरखपुर
4. मु0अ0सं0 527/18 धारा 392, 411 भादवि थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
5. मु0अ0सं0 368/18 धारा 392, 411 भादवि थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर
6. मु0अ0सं0 06/19 धारा 307, 394, 397 भादवि थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर
7. मु0अ0सं0 241/18 धारा 392, 411 भादवि थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
8. मु0अ0सं0 3/19 धारा 392, 506 भादवि थाना गगहा जनपद गोरखपुर
9. मु0अ0सं0 307/18 धारा 379, 411 भादवि थाना मसौली जनपद बाराबंकी
10. मु0अ0सं0 324/21 धारा 302, 323, 504, 452, 307, 394, 120 बी भादवि थाना गगहा जनपद गोरखपुर
11. मु0अ0सं0 214/16 धारा 356, 392 भादवि थाना नेहरू कालोनी, देहरादून, उत्तराखण्ड
12. मु0अ0सं0 215/16 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना नेहरू कालोनी, देहरादून, उत्तराखण्ड
13. मु0अ0सं0 41/15 धारा 386 भादवि थाना कैण्ट, देहरादून, उत्तराखण्ड
14. मु0अ0सं0 46/15 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कैण्ट, देहरादून, उत्तराखण्ड
15. मु0अ0सं0 96/15 धारा 386 भादवि थाना पटेल नगर, देहरादून, उत्तराखण्ड

पुलिस मुठभेड में शामिल अधिकारी/कर्मचारीगण –
1- श्री अमित कुमार दूबे प्रभारी निरीक्षक थाना गगहा गोरखपुर,
2-निरीक्षक रामभवन यादव थाना गगहा गोरखपुर,
3-निरीक्षक श्री सुशील शुक्ला, स्वाट प्रभारी
4- श्री राहुल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक खोराबार गोरखपुर
5-उ0नि0 श्री अमित चौधरी थाना गगहा गोरखपुर,
6-उ0नि0 श्री प्रभात सिंह थाना गगहा गोरखपुर,
7-उ0नि0 अरुण कुमार सिंह स्वाट टीम गोरखपुर
8- उ0नि0 श्री चन्द्रभान सिंह SOG प्रभारी
9-उ0नि0 श्री धीरेन्द्र कुमार राय सर्विलाँस टीम प्रभारी,
10-उ0नि0 श्री सादिक परवेज स्वाट टीम प्रभारी जनपद गोरखपुर
11-HC दीपू कूँवर थाना गगहा गोरखपुर,
12-का0 विजय यादव थाना गगहा गोरखपुर,
13-रि0का0 अभिनय कुमार थाना गगहा गोरखपुर,
14-HC राजमंगल सिंह,स्वाट टीम गोरखपुर
15-HC शशिकान्त राय स्वाट टीम गोरखपुर
16- HC रशीद अख्तर खान स्वाट टीम गोरखपुर
17-HC सनातन सिंह स्वाट टीम गोरखपुर
18-HC मोहम्मद कुतबुद्दीन स्वाट टीम गोरखपुर
19-HC धर्मेन्द्र नाथ तिवारी स्वाट टीम गोरखपुर
20-HC योगेश सिंह एसओजी टीम गोरखपुर
21-HC तेज सिंह एसओजी टीम गोरखपुर
22-HC जितेन्द्र सिंह एसओजी टीम गोरखपुर
23-HC प्रदीप राय एसओजी टीम गोरखपुर
24-का0 इन्द्रेश वर्मा एसओजी टीम गोरखपुर
25-का0 अरुण यादव सर्विलांस टीम गोरखपुर
26- HC कौशल यादव थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
27-HC उपेन्द्र यादव थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
28-का0 आशुतोष मिश्रा थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
29-का0 नन्दन शर्मा थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
30-का0 अरविन्द यादव थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

नोटः- उपरोक्त कार्यवाही के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगण द्वारा पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी, तथा पुलिस टीम को सम्मानित किया जायेगा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *