बी डी ओ गोला ने मॉडल पोखरी निर्माण के प्रगति का किया निरीक्षण

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी , गोरखपुर

गोलाबाजार गोरखपुर 10 सितंबर।

गोला ब्लॉक के  ग्राम पंचायत कुकुरहा में  हो रहे मॉडल पोखरी के निर्माण की प्रगति  का स्थलीय निरीक्षण शुक्रवार को  खंड विकास अधिकारी सुनील।कुमार कौशल   द्वारा  किया गया । इस ग्राम पंचायत में पूर्व से ही तालाब के साथ संलग्न ग्राम सभा की जमीन की उपलब्धता के आधार पर सर्वे कार्य तकनीकी सहायक के माध्यम से कराया जा चुका था। खंड विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण करते हुए उसे अंतिम रूप दिए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। मॉडल पोखरी के विकास के साथ पोखरे की चारों और टहलने के लिए फुटपाथ, पौधरोपण, बैठने के लिए स्थान की उपलब्धता , ओपन जिम एवं अखाड़ा का निर्माण किया जा रहा है। माडल पोखरी के बन जाने से आसपास के लोगों को प्रातः कालीन एवं सायं कालीन भ्रमण के लिए , एक जगह पर बैठकर ग्राम पंचायत के लोगों के साथ वार्ता के लिए , स्वास्थ्य लाभ के लिए और प्राकृतिक परिवेश से जुड़ाव के लिए मौका मिलेगा। साथ ही पोखरी के निर्माण से जल संरक्षण का कार्य हो सकेगा।*

निरीक्षण के दौरान ब्लॉक के कर्मचारी गण व ग्राम प्रधान सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

री, गोरखपुर  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *