ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
गोरखपुर।पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी पिपराइच व गुलरिहा थाने पर पहुंच कर आए हुए फरियादियों की समस्याओं का अवलोकन किया थाने पर निस्तारित करने वाले मामलों का थानों पर ही उनके समस्याओं का निस्तारण किया भूमि विवाद संबंधित मामलों का निस्तारण पुलिस व राजस्व टीम गठित कर विवादित स्थल पर मौके मुआयना करते हुए विवादित समस्याओं का समाधान कराया जिन मामलों का निस्तारण थानों पर नहीं हो सका अगली थाना दिवस तक उक्त मामलों का निस्तारण निष्पक्ष करने का निर्देश संबंधित थाना प्रभारी को दिया आगे कहा कि थाने पर आने वाले हर मामलों का निस्तारण थानों पर ही किया जाए जिससे पीड़ित व्यक्ति को उच्च अधिकारियों के पास अपनी समस्या से रूबरू ना करना पड़े तभी बेहतर सभी के लिए होगा। माल खाना हुआ आगंतुक रजिस्टर व रजिस्टर 8 का अवलोकन करें संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि थाने पर आने वाले हर आगंतुक का आगंतुक रजिस्टर में आम पता मोबाइल अंकित होना चाहिए कि उक्त व्यक्ति किस कारण से थाने पर आया है उसके मामले में क्या कार्रवाई की गई अगर नहीं की गई तो क्यों नहीं की गई पूर्ण रूप से उल्लेखित किया जाए थाने पर आने वाले आगंतुकों के साथ मित्रता व्यवहार करें उनकी समस्याओं को त्वरित निस्तारण करें बार-बार फरियादियों को थानों का चक्कर ना लगाना पड़े।