एडीजी कैंट थाने पर सुनी फरियाद

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

गोरखपुर। थाना दिवस महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को प्रत्येक थानों पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को उच्च अधिकारियों व राजस्व टीम की मौजूदगी में समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया जाता है एडीजी जोन अखिल कुमार कैंट थाना पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं से रूबरू होकर हल्का लेखपाल व कानूनगो को भूमि संबंधित विवादों को मौके पर पहुंचकर यथा स्थिति से अवगत होकर निस्तारण करने का निर्देश दिया एडीजी जोन ने बताया कि थाने दिवस का मुख्य उद्देश्य एक छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारी उपलब्ध रहकर दूर-दूर से आए हुए फरियादियों की समस्याओं से रूबरू होते हुए मौजूद संबंधित विभागों को अवगत कराते हुए मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास किया जाता हैं जिससे बड़ी घटना घटित होने से रोका जा सके आज कैंट थाने पर ज्यादातर मामले भूमि विवाद संबंधित आए हुए थे समाधान थाना दिवस खत्म होने के बाद राजस्व व पुलिस टीम गठित कर विवादित स्थल पर भेजकर मामलों का निस्तारण कराया गया थाना दिवस के दिन व उसके पांच दिन पूर्व आए हुए प्रार्थना पत्र का क्या निस्तारण किया गया थाना दिवस रजिस्टर में अंकित किया जाए जिससे अगले थाना दिवस पर क्या पिछले पत्रों की प्रगति रही जाना जा सके। एडीजी जोन ने माल खाने व थानों पर मौजूद आगंतुक रजिस्टर का अवलोकन कर थाना प्रभारी सुधीर सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दीया की थाने पर आने वाले हर व्यक्तियों का आगंतुक रजिस्टर में नाम दर्ज कर आने का कारण अंकित किया जाए व उनके मामले में क्या कार्रवाई की गई विस्तार पूर्वक उल्लेख किया जाये जिससे उनके समस्याओं का समाधान 5 दिन के अंदर किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *