संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर 11 सितम्बर 2021लखनऊ KGMU हास्पिटल में बहुत ही सीरियस भर्ती मरीज पुष्पा सिंह जिनकी उम्र 22 वर्ष और कैंसर से पीड़ित है जिनका A पॉजिटिव ब्लड के बिना इलाज बिल्कुल भी सम्भव नहीं था जिसके कारण मरीज पुष्पा सिंह की हालत दिन-प्रतिदिन और भी बिगड़ती चली जा रही थी और उनके परिवार में भी रक्तदान करने वाला कोई भी नहीं था ब्लड कहीं नहीं मिला इस केस की जानकारी सी स्काई फॉउंड़ेशन के फॉउ डर श्री सच्चिदानंद मौर्य ने सुल्तानपुर जिले के समाजसेवी श्री अनुज श्रीवास्तव को दी समाजसेवी श्री अनुज श्रीवास्तव ने अपने द्वारा बनाए गए वाहट्सप ग्रुप आल वर्ल्ड ब्लड आर्गनाइजेशन ग्रुप पर इस केस की पूरी जानकारी डाली और अपने ग्रुप के नेटवर्क में भी पता किया फिर भी कुछ पता नहीं चला चारों तरफ से सिर्फ आश्वासन मिल रहा था उस वक्त समाजसेवी श्री अनुज श्रीवास्तव ने बिना देर किए अपने मित्र छत्तीसगढ़ निवासी जनसेवक श्री आफताब आलम को तत्काल फोन कर इस मरीज की पूरी जानकारी दी जनसेवक श्री आफताब आलम ने तुरंत ही लखनऊ KGMU हास्पिटल के डायरेक्टर के PRO श्री अमित कुमार शुक्ला जी से सम्पर्क कर उनको पूरी जानकारी से अवगत कराया और ये भी बताया कि मरीज पुष्पा सिंह की हालत काफी गंभीर है जनसेवक श्री आफताब आलम के द्वारा दिए गए पूरी जानकारी को सुनकर KGMU हास्पिटल डायरेक्टर के PRO श्री अमित कुमार शुक्ला जी ने तत्काल ब्लड बैंक के संचालक को फोनकर A पॉजिटिव बोल दिया और ब्लड बैंक ने बिना कुछ देर किए तुरंत दो यूनिट A पॉजिटिव ब्लड मरीज पुष्पा सिंह के लिए दिया और मरीज पुष्पा सिंह को फिर एक नया जीवन मिला सुल्तानपुर जिले के समाजसेवी श्री अनुज श्रीवास्तव के मित्र छत्तीसगढ़ निवासी जनसेवक श्री आफताब आलम ने अपने नेटवर्क से काफी दिनों से काफी ग्रुप में घुमने वाला केस सिर्फ 1 दिन के भीतर ही पूर्ण कर दिया और छत्तीसगढ़ निवासी जनसेवक श्री आलम ने लखनऊ KGMU हास्पिटल के डायरेक्टर एवं डायरेक्टर के PRO श्री अमित कुमार शुक्ला जी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमे आप सभी का सहयोग हमेशा मिलता रहे हर बार की तरह इस बार भी केस में सफलता मिली जिसमें सबसे महत्वपूर्ण योगदान सुल्तानपुर जिले के समाजसेवी श्री अनुज श्रीवास्तव का रहा क्योंकि यह अपने पारिवारिक जीवन और निजी काम के बाद भी समाज सेवा के क्षेत्र में काफी जागरूक रहते हैं और बिल्कुल मेहनत और लगन से कार्य के लिए तैयार रहते हैं भर्ती मरीज पुष्पा सिंह द्वारा इस केस में साथ देने वाले सभी का धन्यवाद किया।
समस्त टीम का सी स्काई फॉउड़ेशन की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद।उपरोक्त जानकारी फाउंडेशन के सच्चिदानंद मौर्य द्वारा प्राप्त हुई।