ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
बाँसगांव – गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के कैदहा गांव निवासी चिखुरी गुप्ता की खपरैल की मकान लगातार बारिश होने की वजह से ध्वस्त हो गई। चिखुरी गुप्ता ने बताया कि लगातार बारिश होने की वजह से हम लोग पति पत्नी और बच्चों को लेकर दूसरे के घर में एक दिन पहले चले गए थे । लेकिन हमारे पशु उसी मकान में थे मैं पशुओं को चारा पानी देने के बाद बांधकर दूसरे के वहां चला गया था आज सुबह भोर में मेरी खपरैल की मकान पूरी तरह से गिर गई जिससे हमारे गाय और भैंस उसी में दबकर मर गए जैसे ही मकान गिरा तुरंत मेरे ग्रामवासी मेरा सहयोग करते हुए लकड़ी मिट्टी हटाए तब तक मेरी गाय और भैंस मर चुकी थी और जो सामान घर के अंदर था वह भी जब घर बर्बाद हो गया चिखुरी गुप्ता ने बताया कि गाय और भैंस दोनों एक महीने बाद बच्चा देने वाली थी जोरदार बारिश से मेरा बहुत ही क्षति हुआ है हम घर से बेघर हो गए ।
यह जानकारी क्षेत्र के लेखपाल चंदन चौरसिया से बताने पर उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है मैं आपदा प्रबंधन विभाग में सूचना दे दिया हूं मैं हर संभव मदद करूंगा।