फरार चल रहे अभियुक्त के घर हुआ 82 का चस्पा

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

बाँसगांव – गोरखपुर । बेलीपार थाना क्षेत्र के जंगल सुहास कुंवरी टोला- मदरहा निवासी सोनू यादव पुत्र रघुराई यादव 363, 366, 376 में वांछित फरार चल रहे अभियुक्त के घर बेलीपार पुलिस ने किया 82 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही । कार्यवाही करने के साथ फरार चल रहे अभियुक्त के घर पर नोटिस किया गया चस्पा । अगर अभियुक्त न्यायालय के समछ हाजिर न हुआ तो होगी , 83 के अंतर्गत कुर्की की कार्यवाही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *