ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
12 तहसील मुख्यालय पर 1504 छात्र-छात्राएं पुनः देंगे परीक्षा
गोरखपुर। कोरोना काल के दौरान छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं ना करा कर परीक्षार्थियों को पदोन्नति कर दिया था लेकिन कुछ छात्र छात्राओं ने पदोन्नति होने पर आपत्ति जताई थी कि परीक्षा होने पर इससे अधिक अंक पाए होते प्रदेश सरकार ने उन छात्र-छात्राओं का सम्मान करते हुए इच्छुक छात्र छात्राओं का पुनः हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा कराने का निर्णय लिया अब 18 सितंबर से 6 अक्टूबर तक छात्र-छात्राएं अपने अपने भाग्य का फैसला लिखेंगे। मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद आराधना शुक्ला ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर 18 सितंबर से 6 अक्टूबर तक इच्छुक छात्र छात्राओं की चलने वाली पुनः बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियों का जायजा लिया। कोविड-19 संक्रमण के दौरान हाईस्कूल व इंटरमीडिएट माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं संपादित नहीं की गई थी पिछले वर्ष अंकों के आधार पर छात्र छात्राओं को पदोन्नति कर दिया गया था लेकिन कुछ छात्र और छात्राओं ने पाए हुए नंबर से संतोष नहीं किया था प्रदेश सरकार ने उन छात्र-छात्राओं का सम्मान करते हुए हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा छात्र व छात्राओं की सुविधा के अनुसार जो पुनः देना चाहते थे व्यवस्था सरकार द्वारा की गई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया अब वह छात्र-छात्राएं जो रजिस्ट्रेशन किए थे 8 सितंबर से 6 अक्टूबर तक गोरखपुर जनपद के 12 ब्लॉक मुख्यालय के नजदीक सेंटर बनाकर जनपद के 1504 हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र व छात्राएं अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर अपनी अपनी परीक्षा देंगे अगर इन परीक्षार्थियों का नंबर पिछली बार घोषित परीक्षा परिणाम से अधिक रहते हैं तो इन्हें पुनः नए अंक पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे अगर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के अंक कम रहते हैं तो पुराने अंकपत्र से ही परीक्षार्थियों को संतोष करना पड़ेगा सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरों की निगरानी में परीक्षाएं सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई है गोरखपुर एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह डीआईओएस ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ महेंद्र पाल सिंह अपर नगर मजिस्ट्रेट पंकज दीक्षित व अन्य मौजूद रहे।