ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
गोला तहसील मुख्यालय से देवरिया जिले की सीमा पर स्थित पटनाघाट तक रामजानकी महामार्ग के क्षतिग्रस्त भाग को पुन: बनाने के लिए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने क्षेत्रीय विधायक विनयशंकर तिवारी के अनुरोध पर 17.92 करोड़ रूपया स्वीकृत किया है। बारिश के बाद अगले माह से रिनिवल कार्य आरंभ हो जाएगा।
यह जानकारी विधायक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री ने मेरे अनुरोध पर गोला से सिकरीगंज के बीच इस मार्ग के बचे नौ किमी के भाग के चौड़ीकरण व मरम्मत के लिए अनुमानित 37.52 करोड़ के बजट स्वीकृति किया था। यह कार्य भी अंतिम चरण में है। यह पौराणिक महत्व का महामार्ग चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र की लाइफ लाइन है। इसके ठीक हो जाने से लोगों को आवामगन में काफी सुविधा होगी। इसके लिए मैं क्षेत्रीय जनता की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हूं।