ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी | भाजपा सरकार के कार्य कालके चार वर्ष पूरा होने पर अमेठी विधायक महारानी गरिमा सिंह विधानसभा 186अमेठी का विकास के बारे मे प्रेसवार्ता के माध्यम से बताया उन्होने खारे पानी से छुटकारा के लिए संग्रामपुर के ग्रामसभा ठेंगहा के कोलवा मे सोलरपैनल टंकी बनवाया ,वही करनाईपुर मे घर घर पानी पहुचाने की टंकी बनवाई ,सैठारोड से विशेषरगंज होते हुए कालिकन धाम को जोड़ने वाले मालती नदी के क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण कार्य आरम्भ कराया ।इनके द्वारा न्याय पंचायत स्तर पर बड़ी चारागाह कोरोना महामारी मे 2किचन जिसमे प्रतिदिन 100-से 150,लोगो का भोजन आमेठी ओवरब्रिज का निर्माण ,बाईपास का निर्माण बेनीपुर मे आयुष अस्पताल का निर्माण ,अमेठी सी एस सी मे नया ओ पी डी का निर्माण ,भीमराव अंबेडकर स्टेडियम का उच्चीकरण और सुन्दरी करण ,चार नये विद्दुत उपकेन्द्र का निर्माण दो का प्रस्ताव ,कालिकन अण्डरपास का निर्माण ,पुलिस लाइन अमेठीके मिनी बाईपास का निर्माण ,एक कृषि कल्याण केन्द्र स्थापित दो पास एक प्रस्तावित ,एक पशुचिकित्साल का नवीनीकरण अन्य प्रस्तावित ,दो पुल का निर्माण चार प्रस्तावित ,16शिक्षणसंस्थान के विकास हेतु निधि,विकासखंड भेटुआ नये नलकूप के विद्दुतीकरण ,5दिव्यांग को मोटराइज्ड साईकिल ,60पुलिया की मरम्मत ,लगभग 900किलोमीटर की पिच रोड 1.5 किलोमीटर नाली निर्माण ,550हैण्डपम्प लगवाकर पेयजल की व्यवस्था ,150,ऊर्जा लाईट , विधानसभा के चारो विकासखंड के 6 बाजारों मे 10ऊर्जा सौर लाइट ,2 हाईमास्ट व 13हाइमस्ट को मंजूरी ,कालिकन धाम,परमहंस कुटीर अमयेमाफी पर्यटन स्थल घोषित वही सुन्दरी करण,अमेठी बस अड्डे का जीर्णोद्धार,अमेठी तहसील मे वाकदारी भवन का निर्माण, दो बारात घरो का निर्माण नेत्र शिविर मे800क्षेत्रवासियों का मोतियाबिंद निःशुल्क आपरेशन, दो शहीद द्वार स्थापित 8 की मंजूरी, लगभग 1200 किसानों को मुफ्त बीज उपलब्ध कराकर चारे चार वर्ष स्वर्णिम कार्य काल की उपलब्धि उनके द्वारा गिनाई गई उन्होने बताया की जनहित मे अमेठी विधायक का निरन्तर कार्य चलता रहेगा।